गुरदासपुर में थाने के बाहर खड़ी चार कारें जली:ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

गुरदासपुर जिले के दीनानगर में पुलिस स्टेशन के बाहर नानोनंगल रोड आग लगने की घटना सामने आई है। शुक्रवार रात करीब 8:45 बजे ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारियों ने पहले जमीन पर उगी घास को जला दिया। इसके बाद आग ने पास खड़ी चार कारों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काबू पाया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि जगह की कमी के कारण जब्त और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को थाने के बाहर सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दीवार के पास रखा गया था। यह जगह बिजली के ट्रांसफॉर्मर के नजदीक थी। चार कारों में लगी आग पुलिस हेल्पलाइन 112 पर सूचना मिलते ही गुरदासपुर से फायर ब्रिगेड की टीम दीनानगर पहुंची। फायरमैन प्रदीप बाली, विजय कुमार, रोहित शर्मा और योधवीर सिंह ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक चारों कारें पूरी तरह जल चुकी थीं। एसएचओ अमृतपाल सिंह के अनुसार, ट्रांसफॉर्मर से शॉर्ट सर्किट की चिंगारियां नीचे घास पर गिरीं। इससे पहले घास में आग लगी और फिर कारों तक पहुंच गई।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *