गुरदासपुर में पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कार, 35 ग्राम हेरोइन और 36 हजार 800 रुपए ड्रग मनी बरामद की गई है। दोनों पर पहले से 4 केस दर्ज हैं। थाना घुमान के एसएचओ गुरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गांव भक्तुपुर, पंडोरी, सिधवां कलां, संधवां खुर्द गांवों में गश्त पर थी। पुलिस जब गांव संधवां पहुंची, तो गांव संधवां की ओर से एक गाड़ी आती दिखाई दी, जिसमें दो युवक सवार थे, जिन्हें रुकने का इशारा किया। इसी दौरान उन्होंने एक काले रंग का लिफाफा गाड़ी से नीचे फेंकते हुए पुलिस ने पकड़ लिया। जब लिफाफा खोला गया तो उसमें 30 ग्राम हेरोइन मिली। दोनों से पूछताछ कर रही पुलिस दोनों ने पूछताछ में अपना नाम गुरमीत सिंह उर्फ निक्का निवासी भोमा और गुरपाल सिंह उर्फ गोरा निवासी भक्तूपुर हैं। पुलिस ने बताया कि गोरा भक्तुपुर पर पहले ही 4 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और आगे की पूछताछ की जाएगी।