गुरदासपुर में मोबाइल फोन पर बात कर रही एक महिला का दो लुटेरों ने मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। महिला ने जब शोर मचाया तो आसपास के दुकानदारों ने लुटेरों का पीछा करके उन्हें दबोच लिया। इसके बाद लोगों ने दोनों लुटेरों की धुनाई करके थाना सिटी की पुलिस के हवाले कर दिया। घटना मंगलवार की रात को शहर के सरकारी कॉलेज रोड पर घटित हुई है। पीड़ित महिला ममता ने बताया कि सरकारी कालेज रोड गुरदासपुर में एक महिला मोबाइल फोन पर बात कर रही थी। पीछे से मोटरसाइकिल पर आए लूटेरों ने उसका मोबाइल फोन झपट लिया और फरार हो गए। जब महिला ने शोर मचाया तो दुकानदारों ने लुटेरों का पीछा करना शुरू कर दिया। जिन्हें थोड़ी दूरी पर जाकर पकड़ लिया गया। इसके बाद पीसीआर मुलाजिमों को सूचित किया। सूचना मिलने पर पीसीआर मुलाजिम मौके पर पहुंचे। फिर दोनों लुटेरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। दुकानदारों ने मांग की कि इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, क्योंकि इस रोड पर पहले भी स्नेचिंग की कई घटनाएं हो चुकी है।


