गुरदासपुर में 2 लड़कियों ने चुराया महिला का पर्स:ग्राहक बनकर पहुंची, चुनरी ओढ़कर डाला हाथ, बुटीक मालिकन बोली- 25 हजार गायब

पंजाब में गुरदासपुर के कस्बा धारीवाल में गोल्डी दुपट्टा हाऊस नामक दुकान में सामान ले रही महिला ग्राहक का पर्स बड़े ही शातिर तरीके से दो लड़कियों ने चुरा लिया। लड़कियों की यह हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आज दुकान पर दो महिला ग्राहक आकर अपना सामान खरीद रही थी। इसी दौरान दो और लड़कियां भी दुकान पर आती है और महिला ग्राहक के साथ आकर खड़ी हो जाती है और दुकान में कपड़ा देखने लगती है। इसी दौरान एक युवती बहुत ही चालाकी से अपनी चूनरी ओढ़ लेकर अपना एक हाथ खरीददारी कर रही महिला की बैग में डालकर उसका पर्स निकाल लेती है। शिकायत पर नहीं पहुंची पुलिस – महिला महिला गुरदीप कौर ने बताया कि वह धारीवाल में नामी बुटीक की मालिकन है। उसके पर्स में 25 हजार के करीब रुपए थे। उसने यह पैसे बुटीक के लिए सामान खरीदने के लिए रखे हुए थे। उसने बताया कि उसने इस संबंधी थाना धारीवाल की पुलिस को शिकायत की, मगर फिलहाल कोई पुलिस अधिकारी या कर्मचारी उनके पास मामले की जांच के लिए नहीं पहुंचा। पीड़ित महिला ने पुलिस से इन शातिर दो लुटेरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। उधर, दुकानदार महिला ने कहा कि वह खुद भी यह पूरी घटना देखकर अचंभित है, क्योंकि उनकी दुकान में पहले कभी भी इस तरह की कोई घटना न हुई है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *