गुरदासपुर में पुलिस ने लॉरेंस गैंग के नाम से रंगदारी मांगने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 2 लाख रुपए बरामद किए है। आरोपी ने विदेशी नंबर से कॉल करके इमिग्रेशन सेंटर के NRI मालिक से 75 लाख रंगदारी मांगी थी। जिसके पुलिस ने 10 दिन में ट्रेस कर लिया है। थाना तिब्बड़ के एसएचओ अमृतपाल सिंह ने बताया कि संदीप सिंह कंग निवासी गांव भंगवां जो अपने बड़े भाई हरमनप्रीत सिंह कंग के साथ इमीग्रेशन सलाहकार के तौर पर काम करते है। 9 दिसंबर को शिकायत दर्ज करवाई थी कि रात करीब सवा 9 बजे उसके फोन पर विदेशी नंबर से फोन आया था। दोनों भाइयों को जान से मारने की दी थी धमकी शिकायतकर्ता में बताया कि आरोपी ने खुद को लॉरेंस ग्रुप का व्यक्ति बताया और अपने नाम यासिन अख्तर बताया। कॉल करने वाले उसे धमकी देते हुए 75 लाख रुपए की रंगदारी मांगी और न देने की सूरत में उसे और उसके भाई हरमनजीत सिंह को जान से मारने की धमकी दी थी।