अमृतसर| चीफ खालसा दीवान ने तख्त श्री पटना साहिब प्रबंधक बोर्ड के गठन में चीफ खालसा दीवान के प्रतिनिधि के रूप में सीकेडी लोकल कमेटी मुंबई के अध्यक्ष गुरिंदर सिंह बावा के नाम की सिफारिश की गई थी, जिसे स्वीकार करते हुए दीवान प्रबंधन ने बावा के नाम पर मोहर लगा दी है। डॉ. निज्जर ने कहा कि पंथ और राष्ट्र के प्रति उनकी महत्वपूर्ण सेवाओं को ध्यान में रखते हुए तख्त श्री पटना साहिब प्रबंधक बोर्ड में दीवान का प्रतिनिधित्व करने के महत्वपूर्ण पद के लिए बावा के नाम की सिफारिश की गई थी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि गुरिंदर सिंह बावा बोर्ड में दीवान के सिख पंथक प्रतिनिधित्व को और मजबूत करेंगे तथा अपनी समर्पित सोच से सकारात्मक योगदान देंगे ।