गुरुग्राम के रेस्टोरेंट में कारोबारी की हत्या:खाना खाते वक्त छाती में चाकू घोंपा; दिल्ली की लिव इन पार्टनर गिरफ्तार

हरियाणा के गुरुग्राम में महिला ने अपने लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी। दोनों के बीच रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए विवाद हुआ था। गुस्से में महिला ने स्क्रैप कारोबारी की छाती में चाकू घोंप दिया। पुलिस ने दिल्ली की रहने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसे अपने लिव इन पार्टनर का घर जाना पसंद नहीं था। इसलिए उसने हत्या कर दी। मृतक की पहचान हरीश शर्मा (45) के रूप में हुई है। वह बालियावास गांव के रहने वाले थे। वह पहले से शादीशुदा था और 2 लड़कियों का पिता था। घटना DLF फेज 3 थाना क्षेत्र की है। पुलिस कल महिला को कोर्ट में पेश करेगी। परिवार के लोगों की घटना पर 3 बातें… भतीजा बोला- 7 लाख लेकर गए
मृतक के भतीजे ने पुलिस बताया कि यह चाचा हरीश एक कंपनी में भी काम करते थे। 1 अगस्त को गांव का ही एक व्यक्ति विजय उर्फ सेठी घर पर चाचा को लेने आया। चाचा हरीश ने मुझसे कहा कि 7 लाख रुपए लाओ। मैंने चाचा को पैसे दे दिए। इसके बाद वह सेठी के साथ बैठकर गाड़ी में चले गए। यशमीत कौर ने कहा- चाचा की जान गई
भतीजे ने आगे बताया कि रात को चाचा का फोन आया कि उन्होंने खाना खाया है और 1650 रुपए फोन पे कर दो। मैंने चाचा की पेमेंट कर दी। 2 अगस्त को उसके पास यशमीत कौर का फोन आया कि तुम्हारे चाचा हरीश की जान चली गई। सूचना पाकर मैं अपने परिवार के सदस्यों के साथ नारायण अस्पताल पहुंचा। वहां चाचा हरीश मृत अवस्था में मिले। आरोप लगाया कि चाचा की हत्या विजय और यशमीत कौर ने की है। पिता बोले- रात 10 बजे निकला था
पिता बाल किशन ने बताया कि बेटा हरीश की फरीदाबाद और बेंगलुरु में स्क्रैप की फैक्ट्रियां थीं। शुक्रवार रात को 10 बजे दाना चुगा रेस्टोरेंट में जाने की बात कहकर निकला था। मुझे पता चला कि वहां पर उसका किसी के साथ विवाद हो गया। विवाद के बाद वहां कुछ लोगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। रात 12 बजे हरीश से बात भी हुई थी। साढ़े 3 बजे DLF फेज 3 पुलिस ने उसकी मौत की सूचना दी। हत्या पर लिवइन पार्टनर की 2 बातें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *