गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर कुछ युवक थार और कार से स्टंट करते हुए नजर आए। इसके बाद बैकग्राउंड में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू का डायलॉग ‘पुलिस या जेल से कौन डरता है वकील साहब’ लगाकर इसे इंस्टाग्राम पर डाल दिया गया। इसके आगे मशहूर पंजाबी गाना ‘तेरे यार नू दबण नू फिरदे सी, पर दबदा कित्थे आ’ बजाया गया। एक और वीडियो बादशाहपुर के पास से सामने आया। जिसमें पुलिस वाला गाड़ी में बैठे युवकों को भागकर रोकने की कोशिश करता है तो वह कहते हैं कि ‘हम बदमाश हैं’ और गाड़ी भगा लेते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। स्टंट के दोनों VIDEOS के बारे में सिलसिलेवार ढंग से जानें… दोनों वीडियो एक ही अकाउंट से शेयर, पुलिस बोली- कार्रवाई होगी
कार-थार से स्टंट और पुलिसकर्मी के कार का पीछा करने के वीडियो एक ही इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए हैं। यह अकाउंट कृष्ण यादव के नाम से बना हुआ है। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि चलती गाड़ी में मोबाइल पर बात करना भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है। वहीं सड़कों पर स्टंट, चलती गाड़ी में रील बनाना गैरकानूनी है। पुलिस इन वीडियोज का खुद संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगी। इनके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। ********** स्टंट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… गुरुग्राम में शराब ठेके के सामने स्कॉर्पियो का स्टंट,VIDEO, सनरूफ से निकला युवक केन से सिप मारता दिखा हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर-69 स्थित एक शराब ठेके के बाहर काले रंग की स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने स्टंट दिखाए। स्कॉर्पियो का ड्राइवर ठेके के सामने गाड़ी को गोल-गोल घुमा रहा था और ड्रिफ्ट मार रहा था। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग डर गए। (पूरी खबर पढ़ें)