गुरुग्राम में पोरबंदर एक्सप्रेस के AC कोच में घुसे चोर:यात्री टॉयलेट गया, पत्नी सो रही थी; बैग,डॉक्यूमेंट-लैपटॉप समेत कीमती सामान चुराया

गुजरात के पोरबंदर से आ रही पोरबंदर दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन के एसी कोच में चोर घुस गए। चोरों ने गुरुग्राम के पटौदी रेलवे स्टेशन के पास कई यात्रियों का सामान खंगाला। बांदीकुई के यात्री ने पिट्‌टू बैग, लैपटॉप, दो मोबाइल, बैंक कार्ड और महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जीआरपी छानबीन में लगी है। गुरुग्राम जीआरपी थाना पुलिस को दी शिकायत में बांदीकुई के रहने वाले मनीष कुमार सैनी (35 वर्ष) ने बताया कि वह 11 मई को अपनी पत्नी निशा सैनी और ढाई साल की बेटी डोनल विशनालिया के साथ यात्रा कर रहे थे। वे ट्रेन नंबर 20937 (पीबीआर डीईई एक्सप्रेस) के कोच B1, सीट नंबर 15 और 16 पर सवार थे। पटौदी स्टेशन के बाद चोरी उन्होंने बताया कि शाम करीब 6:10 बजे ट्रेन पटौदी स्टेशन पार कर चुकी थी, तो वह टॉयलेट की तरफ गया। उस समय उनकी पत्नी सो रही थी। जब वह वापस लौटा, तो उनकी सीट पर रखा काला पिट्टू बैग गायब था। ये सामान चोरी हुई इस बैग में एक लेनोवो लैपटॉप, रियलमी और रेडमी के दो मोबाइल और एक लाल रंग का पर्स था। इस पर्स में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मील कार्ड, दो आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड और तीन डेबिट कार्ड थे।उसने बैग की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। कोई अज्ञात व्यक्ति उनका सामान चोरी करके ले गया। गुरुग्राम स्टेशन पर पहुंचने के बाद मनीष ने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई और ऑनलाइन रेलवे टिकट के साथ-साथ दोनों मोबाइल के बिल पुलिस को सौंपे। मनीष ने पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि उनका सामान वापस मिल सके। पुलिस कर रही मामले की जांच जीआरपी थाना प्रभारी का कहना है कि शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। ट्रेन व स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि चोर का पता लगाया जा सके। यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपने सामान की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतें।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *