गुरुग्राम में युवक ने गाय को चिकन मोमोज खिलाए:एप पर टास्क पूरा न होने पर प्लेट सामने की; हिंदू संगठनों ने पकड़कर पिटाई की

हरियाणा के गुरुग्राम में एक युवक ने गाय को चिकन मोमोज खिला दिए। युवक को सोशल मीडिया एप पर मोमोज खाने का टास्क मिला था, लेकिन वह पूरा नहीं कर पाया। इसके बाद सेक्टर 56 में उसने बचे हुए मोमोज की प्लेट गाय के सामने कर दी। युवक लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान यह सब किया। युवक की वीडियो वायरल होकर गौरक्षकों तक पहुंच गई। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक की पकड़कर धुनाई कर डाली। साथ ही युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दी। पुलिस ने हिंदू संगठन की शिकायत पर सेक्टर 26 थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान गुरुग्राम की न्यू कॉलोनी निवासी ऋतिक के रूप में हुई है। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में BA इंग्लिश ऑनर्स का स्टूडेंट है। इसके पिता दुकानदार और मां डॉक्टर है। घटना पर गौरक्षा प्रमुख के कार्यकर्ता की 2 बातें… 7 को वीडियो रिकॉर्ड किया, 8 को पकड़ा
गौरक्षा प्रमुख के चमन खटाना ने कहा कि हिंदू धर्म में गाय को पवित्र माना जाता है और ऐसा काम करके किसी ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। युवक ने 7 दिसंबर को वीडियो रिकॉर्ड किया था। वीडियो सामने आने के बाद 8 दिसंबर को हमने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसकी पिटाई की। युवक ने हिंदू संगठन से माफी मांगी
खटाना ने आगे बताया कि आरोपी युवक ने सबके सामने माफी मांगी है। उसने कहा कि उसे अपनी गलती पर पछतावा है और उसने अनजाने में ऐसा किया, लेकिन हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने उसकी माफी को स्वीकार नहीं किया। उनका कहना है कि यह एक गंभीर अपराध है और आरोपी को कानून के हिसाब से सजा मिलनी चाहिए। 3 पॉइंट्स में जानिए वीडियो में क्या…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *