गुरुद्वारा कोठा साहिब वल्ला में गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व मनाया गया। इस मौके पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी और पांच प्यारो की अगवाई में नगर कीर्तन निकाला। नगर कीर्तन गांव की हर गली मोहल्ले से गुजरता हुआ वापस गुरुद्वारा कोठा साहिब में समाप्त हुआ। रास्ते में लोगों ने नगर कीर्तन का शानदार स्वागत किया। गतका पार्टी ने मार्शल आर्ट के जौहर दिखाएं और फौजी बैंड वालों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर बड़ी तादाद में संगत ने नगर कीर्तन में शामिल होकर वाहेगुरु जी का जाप किया।