गुरुद्वारा मकसूदां चौक में अखंड पाठ के भोग के बाद सजाए दीवान, संगत निहाल

जालंधर| गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मकसूदां चौक में रविवार को बैसाखी उत्साह के साथ मनाई गई। श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग उपरांत कीर्तन दरबार सजाया गया। गुरु घर के कीर्तनी जत्थे और कथा वाचक ने गुरबाणी का मनोहर कीर्तन और कथा की। संगत ने श्रद्धा से हाजिरी भरी। धर्म प्रचार कमेटी के पूर्व सदस्य सुरजीत सिंह चीमा ने गुरमत विचार साझा किए। समागम में गुरु घर के मुख्य सेवादार चरण सिंह, बचन सिंह, सचिव बलविंदर सिंह, मनहरप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह, खजांची गुरजोत सिंह, अमरजीत सिंह डीसी, गुरमेल सिंह, दलबीर सिंह, कुलदीप सिंह बैस, रजिंदर सिंह व अन्य मौजूद रहे। समागम में शामिल संगत।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *