बाबा भौरी वाले चौक गुरुद्वारा साहिब में 2 गुटों में झगड़ा हो गया। गुरुद्वारा साहिब के आगे ही एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के आधा दर्जन लोगों को तलवारों से हमला कर घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को काबू किया है और अन्य की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना 30 दिसंबर की बताई जा रही है। पीड़ित सुखदेव सिंह ने बताया कि बीते दिन उन्हें गुरुद्वारा साहिब में गुरु पर्व के मौके पर तैयारियों संबंधी बातचीत करने के लिए बुलाया गया था। वो वहां पहुंचे तो पहले से कई लोग बैठै थे। जहां किसी बात पर बहस शुरू हो गई। फिर दूसरे गुट के लोगों ने हथियार निकाल लिए। झगड़े में बीच बचाव में तकरीबन 6 लोग घायल हो गए थे। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को काबू किया। थाना बी-डिवीजन के एएसआई हरविंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और मौके से एक आरोपी प्रीतम सिंह उर्फ बावा को काबू किया। मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी से किरपाण और दात्तर बरामद किया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रेड कर रहे हैं।