अमृतसर| एयरपोर्ट रोड स्थित गुरु अमरदास एवेन्यू में चैंबर ब्लॉक हो रहे थे। जिससे इलाका निवासियों के लिए परेशानी खड़ी हो गई थी। इलाका निवासी एसपीएस मैलोडी, अमरजीत सिंह भुल्लर, हरजीत सिंह, गुरभेज सिंह, राज साहोता, एडवोकेट संजीव गुप्ता ने बताया कि इलाके में नई सड़क बनाई गई थी, जिसमें सीवरेज चैंबर भी बनाए गए हैं। लेकिन चैंबर ब्लॉक हो रहे थे और बारिश का पानी उसमें से निकल नहीं रहा है। जिस कारण नई बनाई सड़क पर बारिश का पानी खड़ा होने से पूरी सड़क खराब हो जाएगी। सड़क के खराब होने से जहां गड्ढे सड़क पर बनेंगे। इससे राहगीरों को काफी परेशानी आएगी। वहीं जनता के पैसे की भी बर्बादी होगी।