महासमुंद | ग्राम घोड़ारी में 18 दिसंबर को संत जगत बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन होगा। इस अवसर पर दोपहर 3 बजे जय सतनाम पंथी पार्टी घोड़ारी की पंथी नृत्य की प्रस्तुति होगी। रात्रिकालीन कार्यक्रम में 10 बजे से लोकधारा ऑर्केस्ट्रा का कार्यक्रम होगा। इस मौके पर मुख्यअतिथि मीना जोगी निषाद, राजकुमार मन्नाडे, गणेशु बघेल, नाथूराम निषाद, शामिल होंगे। जानकारी देते हुए अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।