महासमुंद| बाबा गुरु घासीदास जी के जयंती पर बुधवार को अरविंद प्रहरे और उत्तरा प्रहरे के निवास में स्थापित जैतखाम पर डॉ. विमल चोपड़ा ने पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और समस्त मानव समाज को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान डॉ. चोपड़ा ने कहा कि यह जयंती सतनामी समाज के संस्थापक बाबा गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दिन है। यह दिन सतनामी समाज के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जब वे अपने संस्थापक और गुरु की याद में एकत्रित होकर उनके जीवन और शिक्षाओं को याद करते है। डॉ. चोपड़ा ने आगे कहा बाबा गुरु घासीदास जी एक महान संत और समाज सुधारक थे, उनकी शिक्षाएं सत्य, अहिंसा, और समानता पर आधारित थीं। उन्होंने अपने अनुयायियों को शिक्षित करने और सामाजिक न्याय के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया।