अमृतसर | सिखों के नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व को समर्पित श्री अकाल तख्त से नगर कीर्तन निकाला। इस मौके नगर कीर्तन में गतका पार्टियों ने गतके के जौहर दिखाए। जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों से नगर कीर्तन विभिन्न बाजारों से होता गुरुद्वारा गुरु के महल में समाप्त हुआ।