सिटी सेंटर स्थित शहर का सबसे बड़ा और सरकारी आडिटोरियम गुरु नानक भवन के नवीनीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। 6.50 करोड़ की लागत से नए कलेवर में आने वाले इस प्रोजेक्ट को 9 महीने में पूरा किया जाना है। इसके तैयार हो जाने से शहर के भीतर बड़े जलसे और जन सभाओं को करने वालों को राहत मिलेगी। गौर हो कि गुरु नानक भवन शहर के सबसे अधिक सिटिंग वाला आडिटोरियम है। लेकिन लंबे समय से मेंटीनेंस न होने के कारण यह खस्ताहाल हो गया था। खैर, इसके बाद नगर निगम की मलिकाना वाली इस इमारत का 6.50 करोड़ की लागत से नवीनीकरण का काम 20 जनवरी से शुरू कर दिया गया है।
भवन के मैनेजर कम जेई सुरिंदर सिंह ने बताया कि 1.7 एकड़ रकबे में फैले भवन के सामने बड़ी पार्किंग भी है, उसका काम भी किया जाना है। सुरिंदर सिंह के मुताबिक पहले यहां पर बॉलकनी और नीचे 1,300 लोगों के बैठने की क्षमता थी लेकिन अब यह 1,500 हो जाएगी। उनका कहना है कि इसमें सीटें अत्याधुनिक तकनीक वाली हैं तो दीवारें ईको प्रूफ बनेंगी और पूरा हॉल फुल एसी रहेगा। इसे 9 महीने में पूरा किया जाना है यानी कि अक्टूबर तक कार्यरूप में ला दिया जाएगा। उनका कहना है कि शहर में बड़े जलसे और जनसभाओं के लिए इतना बड़ा आडिटोरियम नहीं है। इसकी खासियत यह है कि सिटी सेंटर में होने के बावजूद यह किनारे है और ट्रैफिक की समस्या पैदा नहीं होती।