अमृतसर | शुक्रवार को गुरु राम दास एवेन्यू मजीठा रोड पर मेगा पौधारोपण अभियान संपन्न हुआ। इनरव्हील क्लब ऑफ अमृतसर मिडटाउन, वाईजीपीटी, रायन इंटरनेशनल स्कूल, राउंड टेबल इंडिया व स्थानीय निवासियों के सहयोग से 100 से अधिक पौधे लगाए गए। वरिष्ठ उपमहापौर प्रियंका शर्मा की विशेष सहभागिता रही। एक उपेक्षित क्षेत्र को साफ कर वहां बाउंड्री वॉल बनवाकर सुंदर गार्डन में बदला गया। कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। यह संयुक्त प्रयास पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है, जो शहर के हरित भविष्य का संदेश देता है।