भास्कर न्यूज | लुधियाना सावन के तीसरे सोमवार को शहर के विभिन्न मंदिरों में शिवलिंग को विशेष रूप से सजाया गया। इसमें श्री सिद्धपीठ ढंडी स्वामी मंदिर, दंडी स्वामी तपोवन आश्रम, श्री स्वर्ण नारायण मंदिर, फील्डगंज स्थित श्री कृष्ण मंदिर में भगवान शिवलिंग को फूलों से सजाया गया। इसमें भगवान भोलेनाथ को गुलदाउदी फूल की झालरों से सजाया गया। कई मंदिरों में शिवलिंग का गेंदा, गुलाब तो बेलपत्र का इस्तेमाल कर श्रृंगार किया गया। हंबड़ां रोड स्थित श्री अग्रसेन धाम में रुद्राभिषेक किया गया। वहीं, दूसरी तरफ फील्डगंज स्थित श्री कृष्ण मंदिर में भजन कीर्तन किया गया, जहां श्रद्धालुओं ने श्रद्धा से शिरकत की। श्री स्वर्ण नारायण मंदिर में भोलेबाबा का श्रृंगार और संकीर्तन हुआ। श्री स्वर्ण नारायण मंदिर हैदर एनक्लेव साकेत विहार में सावन के तीसरे सोमवार को भोले बाबा का श्रृंगार फूलों से किया गया। प्राचीन श्री दंडी स्वामी तपोवन आश्रम में सावन माह के अवसर पर शाम पांच बजे भगवान शिव का फूलों से श्रृंगार किया गया। श्री सिद्ध पीठ दंडी स्वामी मंदिर में भगवान भोलेनाथ जी को गुलाब के फूलों से सजाया गया। इस दौरान भोलेनाथ का अदभुत श्रृंगार देख कर भक्त भावविभोर हो गए। मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा। और हर-हर महादेव के जयघोष गूंजते रहे।