गृहमंत्री बोले- जिन्होंने बच्चों-शिक्षकों की मारा, उनका नहीं होगा पुनर्वास:जगदलपुर में विजय शर्मा ने कहा- धर्मांतरण को लेकर लाएंगे नया प्रावधान

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा नक्सलियों पर जमकर बरसे हैं। उन्होंने कहा कि जिन्होंने बस्तर में बच्चों और शिक्षकों (शिक्षादूतों) को मारा है उनके लिए पुनर्वास के रास्ते बंद किए जाएंगे। इसके अलावा धर्मांतरण को लेकर कहा कि, जल्द ही सरकार धर्मांतरण को लेकर नए प्रावधान लाएगी। दरअसल, गृहमंत्री विजय शर्मा ने जगदलपुर एयरपोर्ट में पत्रकारों से बातचीत की। जब उनसे पूछा गया कि नक्सली बच्चों और शिक्षकों की हत्या कर रहे हैं तो वे जमकर नक्सलियों पर बरसे। विजय शर्मा ने कहा कि इनके बड़े लीडर्स के बच्चे विदेशों में पढ़ रहे हैं और ये चाहते हैं कि बस्तर का बच्चा न पढ़े। स्कूलों को बम से उड़ाए हैं। शिक्षादूतों की हत्या किए हैं। बच्चों को पढ़ाने वालों को मार रहे हैं। ये बहुत ही गलत है। ऐसा नहीं करना चाहिए। यदि ये कंफर्म होता है कि किसने शिक्षादूतों की हत्या की है तो ऐसे लोगों के लिए पुनर्वास के रास्ते बंद होंगे। धर्मांतरण को लेकर लाएंगे नया प्रावधान बस्तर में धर्मांतरण की पीड़ा है। बस्तर के आदमी को बदल दिया जाता है। परंपराएं टूट जाती हैं। गांव से पृथक होकर वो कैसे और किस समाज का होगा ये स्पष्ट नहीं हो पाता है। मैं खुद स्वीकार कर रहा हूं कि बस्तर में धर्मांतरण बहुत बड़ी परेशानी है। विजय शर्मा ने कहा कि, धर्मांतरण को लेकर नए प्रावधानों की आवश्यकता है। जल्द ही नया प्रावधान लेकर आएंगे। मुख्यमंत्री का इसमें स्पष्ट निर्देश भी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *