भास्कर न्यूज | कलंगपुर आदिवासी गोंडवाना गोंड महासभा परिक्षेत्र जोगी मठ कलंगपुर का वार्षिक अधिवेशन ग्राम खलारी में हुआ। मुख्य अतिथि केशकाल विधायक और पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम थे। अध्यक्षता महिला प्रभाग अध्यक्ष जीतेश्वरी ठाकुर ने की। विधायक टेकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पहले स्वतंत्रता सेनानी राजा शहीद वीर नारायण सिंह थे। गोंडवाना समाज की संस्कृति और परंपरा को भुलाया नहीं जा सकता। हमें अपने धर्म और संस्कृति के अनुसार समाज की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने समाज की मांग पर तहसील स्तर पर भवन निर्माण का आश्वासन दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष तारनी चंद्राकर ने समाज की मांगों को प्राथमिकता पर लेकर विकास कार्य पूरे करने की बात कही। गोंडवाना समाज के परिक्षेत्रीय अध्यक्ष गुमानसिंह मंडावी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत गोंड समाज की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा से हुई। शोभायात्रा में गौरी-गौरा की पूजा के साथ आंगा देवता की गली-गली भ्रमण कराया। अतिथियों ने बूढ़ा देव की पूजा की। पीला चावल का तिलक, पगड़ी और महुआ फूल की माला से स्वागत किया। गोंड समाज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विशेष अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख, जनपद अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह चंद्राकर, गोंडवाना समाज जिला अध्यक्ष प्रेमलाल कुंजाम, तहसील अध्यक्ष दिलीप मंडावी थे।