गोड्‌डा में अवैध हथियार के साथ युवक धराया:20 वर्षीय आरोपी के पास से देशी कट्टा, कारतूस और अपाची बाइक जब्त

गोड्‌डा की मेहरमा पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी को 3 मई की रात गुप्त सूचना मिली। सूचना के अनुसार एक बाइक सवार पिस्टल लेकर मेहरमा थाना क्षेत्र के भगैया से धमड़ी की ओर जा रहा था। सूचना के आधार पर मेहरमा थाना पुलिस ने मार्ग में चेकिंग शुरू की। एक संदिग्ध बाइक सवार दिखा, जिसे रोकने का इशारा किया गया। आरोपी ने अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक छोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। हथियार और गोली बरामद तलाशी में आरोपी के कमर से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस मिला। पुलिस ने टीवीएस अपाची मोटरसाइकिल और एक मोबाइल भी जब्त किया। आरोपी की पहचान धमड़ी निवासी अक्षय कुमार मंडल उर्फ अक्षय कुमार (20) के रूप में हुई। मेहरमा थाना में कांड संख्या-67/25 दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। अभियान में थाना प्रभारी सौरभ कुमार मेहरमा, पुलिस अवर निरीक्षक सत्यदीप कुमार, ब्रह्म सिंह, सहदेव प्रसाद, गोविंद चौधरी और अफसर हुसैन समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *