गोड्डा जिले के नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक किराना दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। दुकान के मालिक रितेश पोद्दार ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे वाले गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने सीसीटीवी भी उखाड़कर दिया चोर लगभग 15 से 20 हजार रुपए नगद और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। सुबह जब रितेश के भाई दुकान पहुंचे तो देखा कि पीछे वाले कमरे में रखा सामान गायब था। चोरों ने सीसीटीवी भी उखाड़कर दिया था। दुकानदार ने बताया कि बारिश के कारण मिट्टी गीली थी। चोरों के चप्पल के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। इन निशानों का पीछा करने पर दुकान से कुछ दूरी पर बगल की गली में दो युवक मिले। वे लस्सी और सिग्रेट पी रहे थे। फ्रिज में जिस तारीख का लस्सी रखा हुआ था, वही तारीख का लस्सी वे पी रहे थे। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर दोनों को पकड़ लिया। नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि दोनों युवकों द्वारा ही दुकान में चोरी की गई थी। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। दुकानदार के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।