गोड्डा में बुजुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग:रामनगर में दो बदमाशों ने बातों में उलझाकर छीनी डेढ़ तोला सोने की चेन

गोड्डा के रामनगर मोहल्ले में चेन स्नैचिंग की एक और घटना सामने आई है। दो अज्ञात बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला से डेढ़ तोला सोने की चेन लूट ली। पीड़िता इंद्रा देवी अपनी बेटी के घर में रहती हैं। घटना उस समय हुई, जब इंद्रा देवी घर पर अकेली थीं। उनकी बेटी और शिक्षक दामाद घर से बाहर थे। बदमाशों ने पहले महिला को बातों में उलझाया। फिर मौका देखकर उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच पीड़िता ने नगर थाना में घटना की सूचना दी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि पीड़िता की ओर से अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। इससे पहले गोड्डा में चैती दुर्गा मंदिर के पास भी दो चेन स्नैचिंग की वारदात हुई थीं। 8 अप्रैल को महागामा बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने खाद दुकान मालिक बासु टिबड़ेवाल से सोने की चैन और अंगूठी लूटी थी। पुलिस अभी तक बदमाशों को पकड़ने में असफल रही है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से क्षेत्र में भय का माहौल है। लोग पुलिस कार्यशैली व सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *