गोरखपुर में युवक का फंदे से लटका मिला शव:परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस मान रही खुदकुशी

गोरखपुर के झंगहा इलाके के दुबौली चौहान टोला में 30 साल के गोविंद चौहान उर्फ सूरज का शव फंदे से लटकता मिला। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया, जबकि पुलिस इसे खुदकुशी का मामला मान रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस जांच कर रही है। रात में घर के पास लटका मिला शव करीब 8:30 बजे परिजनों ने गोविंद का शव घर के पास फंदे से लटकता देखा। आनन-फानन में उसे नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू सूचना मिलते ही सीओ अनुराग सिंह, इंस्पेक्टर जयंत कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और जरूरी साक्ष्य जुटाए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों ने जताई हत्या की आशंका परिजनों का कहना है कि गोविंद खुदकुशी नहीं कर सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि उसे मारकर फंदे से लटका दिया गया है। वहीं, गोविंद के भाई उमाशंकर ने चुनावी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में खुदकुशी का मामला लग रहा है, लेकिन हर पहलू पर जांच की जा रही है। सीओ अनुराग सिंह ने बताया कि मौत की असली वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *