दतिया । गोराघाट थाना पुलिस ने ग्राम उचाड़ में चल रहे जुआ के फड़ पर दबिश दी। पुलिस ने जुआ के फड़ से छह जुआरियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए जुआरियों से 50 हजार रुपए से अधिक नगदी व ताश गड्डी जब्त कर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। एसडीओपी विनायक शुक्ला ने बताया कि रविवार को ग्राम उचाड़ में जुआ का फड़ संचालित होने की जानकारी मिलने पर टीआई कमल गोयल को कार्रवाई के निर्देश दिए। गोराघाट पुलिस फोर्स ने उचाड़ में दबिश देकर बल बहादुर पुत्र बादाम सिंह चौहान, छोटू पुत्र रजनीश केवट, भीकम पुत्र गुट्टी केवट, कालीचरण पुत्र रमेश शर्मा, निवासीगण ग्राम उचाड़ , रामकुमार पुत्र महेश गुप्ता और राम मिलन पुत्र धनीराम रावत निवासीगण ग्राम भदोना को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 50 हजार 700 रुपए व ताश गड्डी जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया।