1919 में हुए जलियांवाला बाग कांड पर आधारित बॉलीवुड फिल्म केसरी-2 की स्टार कास्ट सोमवार को गोल्डन टेंपल पहुंची। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आर माधवन ने गोल्डन टेंपल में माथा टेका। यह टीम जालियांवाला बाग में भी शहीदों को प्रणाम करने जाएगी। इस दौरान अक्षय कुमार पठानी कुर्ता पजामा में थे, जबकि आर माधवन ने सफेद संग का कुर्ता पजामा पहना था। वहीं एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने सूट पहना था और दुपट्टे से सिर ढका था। फिल्म में दिग्गज वकील सी. शंकरन नायर की कहानी है, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ केस लड़ा था। शंकरन नायर का किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है। फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे भी लीड रोल में हैं। ये फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होगी। जलियांवाला बाग कांड पर आधारित केसरी-2
केसरी और केसरी चैप्टर 2 के बीच मुख्य अंतर उनके विषय में है। केसरी (2019) सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित फिल्म है, जिसमें 21 सिख सैनिकों और बड़ी संख्या में अफगान आदिवासियों के बीच की लड़ाई है। केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की कानूनी लड़ाई पर आधारित एक कोर्टरूम ड्रामा है। यह वकील शंकरन नायर और न्याय के लिए उनकी लड़ाई पर केंद्रित है। 2019 में रिलीज हुई थी केसरी फिल्म
केसरी फिल्म 21 मार्च 2019 में रिलीज हुई थी। इसने दुनिया भर में ₹207 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। इस फिल्म ने 2019 के दौरान घरेलू नेट पर सबसे तेज ₹100 करोड़ कमाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ा था।