बलौदाबाजार पुलिस ने एक बड़े अंतर्राज्यीय ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में की गई कार्रवाई में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना भाटापारा शहर और साइबर सेल की टीम ने गोवा के बोगमालो में छापेमारी की। आरोपी “खेलो यार”, “आरबीसी 139” और “वीनबज 7” ऐप्स के जरिए आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवा रहे थे। पुलिस ने मौके से मोबाइल, लैपटॉप और टीवी समेत 8.15 लाख रुपए के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए। आरोपियों के बैंक खातों में हुआ करोड़ों का लेन-देन जांच में सामने आया कि यह गिरोह छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में सक्रिय था। आरोपियों के बैंक खातों में करोड़ों रुपए का लेन-देन मिला है। सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में अमन देवांगन, गौरव पांडे, चंद्रशेखर चौबे, एजाज शेख, दीपक सबलानी, सौरभ शुक्ला, अर्पित जैन, फैजान खान, जेसन स्टेनिसलास, प्रदीप यादव, मनीष पाटिल, फुरकान अहमद, एहसान अली, अनुराग तिवारी और कपिल हबलानी शामिल हैं। एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि इस गिरोह के और सदस्यों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद विशेष टीम गठित कर यह कार्रवाई की गई। इस मामले में बहुत सारे लोग मिलकर काम कर रहे थे, जिसे पकड़ने पर बलौदाबाजार पुलिस सफल हुई।


