अमृतसर | दुर्ग्याणा तीर्थ सरोवर परिसर में स्थित गोस्वामी तुलसीदास मंदिर में शुक्रवार को 125 ब्राह्मणों को दान दक्षिणा और सूखा राशन वितरण किया। पिछले एक महीने से चल रहे श्रीरामचरितमानस पाठ के विराम होने के अगले दिन धर्मपाल और रवि समेत अन्य सेवादारों ने मिलकर महाराज का सुंदर शृंगार किया। सुबह 9 से 12 बजे तक चले समारोह कई भक्तजन पहुंचे।