जालंधर | गौतम नगर में कोहिनूर फैक्ट्री वाली गली में एक गैस पाइप लाइन का काम चल रहा था। इस दौरान सीवर लाइन क्षतिग्रस्त होने से गंदा पानी फैक्ट्रियों के अंदर घुस गया। निगम टीम ने हालांकि सीवर लाइन की मेंटेनेंस का काम शुरू किया है लेकिन यह अब तक पूरा नहीं हुआ है। इसकी वजह से आस-पास की फैक्ट्री मालिक और वर्कर भी परेशान हैं। मजदूरों को गंदे पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है। निगम सीवर लाइन को जल्द से जल्द ठीक करवाए। -प्रेम, स्थानी निवासी


