भास्कर न्यूज | अमृतसर वड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस (12903/04) में बरामद हुए गौमांस के मामले में फतेह सिंह कॉलोनी के रहने वाले एजेंट विजय कुमार उर्फ विजू के खिलाफ भी वड़ोदरा जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार हो चुका है और उसका मोबाइल भी बंद है। वहीं जीआरपी अमृतसर ने भी अपने स्तर पर इसकी जांच शुरू कर दी है। जीआरपी ने लिखित तौर पर रेलवे के पार्सल विभाग में इस सारे मामले की जानकारी मांगी है। सोमवार को पार्सल विभाग ने जीआरपी को इसकी सारी जानकारी दे दी। अभी तक की जांच में सामने आया है कि एजेंट विजय कुमार ने ही मुंबई के जफर शब्बीर नामक व्यक्ति के लिए गौमांस की बुकिंग की थी। उसने चिकन कहकर 18 बॉक्स बनवाए थे और चिकन कहकर ही पार्सल विभाग में इसकी बुकिंग करवा दी गई।