हजारीबाग | गौरियाकर्मा स्थित राजकीय पशु प्रक्षेत्र की जमीन पर ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर लिया है। यह जमीन कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अधीन है। देवचंदा मौजा, थाना संख्या 01, खाता संख्या 47, प्लॉट संख्या 794, 798 की यह भूमि विभाग को 1960 में सौंपी गई थी। इसके एक हिस्से पर कुछ ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया है। इस मामले में 2022 में ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा गया था। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। विभागीय कार्यालय को भी इस संबंध में जानकारी नहीं दी गई। 15 फरवरी 2025 को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री ने इस पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद संबंधित अंचल अधिकारी को अपने स्तर से शीघ्र कार्रवाई करने को कहा गया है। इस आदेश पर गौरियाकर्मा (हजारीबाग) स्थित राजकीय पशु प्रक्षेत्र के प्रबंधक ने हस्ताक्षर किए हैं।