गौरेला पेंड्रा मरवाही में आचार संहिता लागू, कलेक्टर सख्त:अधिकारियों को निष्पक्षता से काम करने और गणतंत्र दिवस की तैयारी के निर्देश

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में नगरपालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में सभी स्तर के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान जिला प्रशासन पूरी तरह से निर्वाचन आयोग के अधीन काम करेगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि आचार संहिता का उल्लंघन सिविल सेवा आचरण नियमों के उल्लंघन के समान गंभीर माना जाएगा। साथ ही, अधिकारियों को कार्यालय समय (सुबह 10 से शाम 5:30 बजे) का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए। आचार संहिता के दौरान गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए तैयारियां करने को कहा गया। बैठक में कई प्रशासनिक मुद्दों जैसे भूमि आवंटन, आयुष्मान कार्ड, आईडी और ई-ऑफिस क्रियान्वयन की भी समीक्षा की गई। बैठक में वनमंडलाधिकारी रौनक गोयल, जिला पंचायत सीईओ सुरेंद्र प्रसाद वैद्य, अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, एसडीएम पेंड्रारोड अमित बेक और मरवाही के प्रफुल्ल रजक सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *