गौरेला पेंड्रा मरवाही में पकड़ाए 5 अंतर राज्यीय चोर:दो ट्रैक्टर, ट्रॉली और बाइक बरामद; ग्रामीण क्षेत्रों में करते थे चोरी

गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने 5 अंतर राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के दो ट्रैक्टर, एक ट्रॉली, चार मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय इस अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। मामला तब शुरू हुआ जब दो अलग-अलग व्यक्तियों ने थाने में ट्रैक्टर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों मामलों की जांच शुरू की। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विवेचना प्राथमिकता से की गई। जांच के दौरान पुलिस ने संकलित साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी पहलुओं का विश्लेषण किया। इन सबूतों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। मध्यप्रदेश में उनकी मौजूदगी की पुष्टि होने के बाद पुलिस टीमों ने दबिश देकर सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। सभी आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले है

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *