भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना ब्यास की पुलिस ने ग्रंथी रमनदीप सिंह की हत्या करने वाले आरोपी को 24 घंटे में काबू कर लिया है। पकड़े गए हत्या आरोपी की पहचान साहिब सिंह निवासी मद के रूप में हुई है। पुलिस ने वीरवार को आरोपी को कोर्ट में पेश करके एक दिन का रिमांड हासिल किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसकी पत्नी के साथ कई बरसों से ग्रंथी रमनदीप का प्रेम संबंध चल रहा था। पहले भी उसे ऐसा करने से रोका था, लेकिन वह नहीं माना। इसी वजह से दात्तर से हमला करके रमनदीप की हत्या कर दी। एसएचओ गगनदीप सिंह ने बताया कि आरोपी हत्या करने के बाद गांव में ही छिपा हुआ था। बुधवार रात को आरोपी को काबू किया गया। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि मंगलवार रात 2 बजे गुरुद्वारा बाबा बकाला साहिब से सेवा करके रमनदीप सिंह अपने पिता के साथ गांव लौट रहा था। रईया के पास पिता के सामने ही साहिब सिंह ने रमनदीप सिंह की दात्तर से हत्या कर दी थी। रमनदीप की एक साल पहले ही शादी हुई थी और 3 माह का बेटा है।