ग्रामीणों का आरोप ड्राइवर की लापरवाही से हुई घटना

करनपठार करपा मुख्य मार्ग पर दर्दनाक हादसा, पिकअप से टकराया मासूम टूटी रीढ़ की हडडी

ग्रामीणों का आरोप ड्राइवर की लापरवाही से हुई घटना

अनूपपुर। थाना करनपठार अन्तर्गत 25 किलो मीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत करपा के मुख्यमार्ग पर शुक्रवार शाम 5 बजे तेज रफ्तार पिकअप बेपरवाह ड्राइवर की लापरवाही से रोड किनारे खेल रहे 5 वर्षीय मासूम को टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया उससे पहले पिकअप में बैठे सवारियों को कुछ समझ में आता ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी और अस्पताल पहुंचाने के बजाए गैर इरादतन हत्या के उद्देश्य से 3 किलो मीटर तक लेकर भागता रहा तभी गाड़ी में बैठी महिला की सूझबूझ से घायल बच्चे को छुड़ाकर अस्पताल तक पहुंचाया गया। ड्राइवरो का पुलिस वेरिफिकेशन न होना और नशे की हालात में हुए घटनाओ से सबक न लेना मौत के मुहाने पर खड़ा कर दिया। पाँच वर्षीय मासूम साहिल बैगा पिता स्व. रमेश बैगा रोड के किनारे टहल रहा था तभी तेज रफ्तार पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 1293 लोगों ने देखा कि पिकअप काफी रफ्तार से आ रहीं है देखते ही देखते सड़क किनारे टहल रहे मासूम को अपने चपेट में ले लिया लोग कुछ समझ पाते ड्राइवर ने सफाई के साथ  गोदी में लेकर 3 किलो मीटर तक भागता रहा तभी पिकअप टायर फटा गया,इसके बावजूद नरपिशाच ड्राईवर बच्चे को लेकर हत्या कर फेंकने के इरादे से कंधे में लेकर भागने लगा तब गाड़ी में बैठे लोगों को समझ में आया की कुछ गलत हुआ है तभी एक महिला ने हिम्मत दिखाते हुए दौड़कर बच्चे छुड़ाई और  नदी का पानी पिलाकर अस्पताल पहुंचाई इसके हॉस्पिटल प्रबंधन के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना होने के बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक गाड़ी मालिक और ड्राइवर  के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं किया गया दूसरी तरफ पुलिस का दलाल या फर्जी मुखबिर कहें तथाकथित  व्यक्तियों के  द्वारा मदत करने के  बजाय परिजनों के ऊपर दबाव बनाकर बैगा जनजाति को समझौता कराने के लिए थाना करनपठार के चक्कर काट रहें हैं और चोरी-छिपे आकर उन्हें पैसों का प्रलोभन दिया जा रहा है।

ग्रामीणों की पहल, महिला को सलाम

महिला की सूझबूझ और ग्रामीणों की पहल और अस्पताल प्रबंधन की सजगता से बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराकर शहडोल रेफर किया गया तभी शहडोल पांडानाला के पास गैस खत्म हो गया जिनकी सूचना परिजन के द्वारा ग्राम पंचायत करपा के सरपंच श्री हीरा सिंह तेकाम को दिया गया,जैसे जानकारी प्राप्त हुई उन्होंने एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए  शहडोल अस्पताल प्रबंधन से बात कर ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया तब जाकर शहडोल और फिर जबलपुर मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया है जहाँ पर मासूम का इलाज चल रहा है मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक पैर का तीन जगह से टूटना,रीढ़ की हड्डी टूटना ब्लड की कमी और जिंदगी और मौत के बीच के बीच मासूम जुझ रहा है।

क्या कहता है आईपीसी

गैर इरादतन हत्या सड़क हादसों में होने वालीं हत्याओं पर पचब की धारा 304 के तहत केश दर्ज किया जाता है हत्या की कोशिश के सभी अपराध गैर इरादतन हत्या की श्रेणी में आते हैं। वहीं दूसरी तरफ पिकअप में बैठे सवारियो की जान को भी खतरा था दूसरे की जान को खतरे में डालना पचब की धारा 337 एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के मामले में पचब की धारा 279 के तहत क्यों न मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया जाए।

ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

शुक्रवार के दिन हुई झकझोर देने वालीं सबसे बड़ी घटना को देखते हुए सरपंच संघ के अध्यक्ष हीरा सिंह तेकाम ने कहा कि बेलगाम और अनफिट गाड़ियों की नियमित चैकिंग, ड्राइवर का पुलिस वेरिफिकेशन के साथ मेडिकल चेकअप, गति अवरोधक बोर्ड लगाए जाएं और नशे की हालात में ड्राइवरों का लाइसेंस रद्द किए जाएं एमपी ट्रांसपोर्टर्स की वेबसाइट के अनुसार गाड़ी नंबर एमपी 65 जीए 1293 बिचारपुर (बरटोला) निवासी दलपत बंजारा का बताया जा रहा है। करपा मुख्य मार्ग पर मासूम के साथ हुई घटना का जिम्मेदार शराबी ड्राइवर और गाड़ी मालिक के खिलाफ मामला कायमी हो साथ ही 30 मई को घटित घटना  के आरोपी पिकअप ड्राइवर को गिरफ्तार करते हुए तीन दिवस के अंदर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो ग्रामीणों के द्वारा उग्र आंदोलन करते हुए चक्काजाम किया जायेगा जिनकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *