ग्रामीणों को डिजिटल शिक्षा देगा ज्ञान केंद्र

भास्कर न्यूज | धालभूमगढ़ शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने प्रखंड क्षेत्र के महुलीशोल और पावड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत में ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने सबसे पहले महुलीशोल पंचायत पहुंचकर फीता काटा। इसके बाद केंद्र में लगे कंप्यूटर को चला कर सुविधाओं का जायजा लिया। फिर पांवड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत पहुंचे और वहां भी ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर मंत्री ने बताया कि सरकार की कोशिश है कि गांव के विद्यार्थी और आम लोग सूचना, शिक्षा और डिजिटल सेवाओं का ज्ञान अर्जन कर सकें। इसी उद्देश्य से ज्ञान केंद्र की शुरुआत की गई है। यहां कंप्यूटर की सुविधा है स्कूली शिक्षा, संविधान और अन्य विषयों की किताबें भी उपलब्ध है। इंटरनेट से भी लोग जुड़ सकेंगे। विद्यार्थी तथा आम लोग आकर इस ज्ञान केंद्र से कंप्यूटर समेत अन्य किताबों का ज्ञान अर्जन कर सकते हैं। मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे इस ज्ञान केंद्र का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख देवला हांसदा, घनश्याम महतो, प्रदीप कुमार राय, जगदीश भकत, काली पद गोराई, अर्जुन हांसदा, मुखिया विक्रम टुडू, अर्जुन मांडी, प्रणव महतो, चित्त सिंह मुंडा, धीरेन पाल आदि उपस्थित थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *