तोकापाल| तोकापाल ब्लॉक के पखनारचा, रानसरगीपाल, टाहकापाल, छापरभानपुरी में सुशासन तिहार जारी है। इस बीच शुक्रवार को चित्रकोट विधायक विनायक गोयल पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और अपनी समस्या-शिकायतें सुशासन तिहार के जरिए सरकार तक पहुंचाने कहा। वहीं उन्होंने ग्रामीणों से आवेदन भी भरवाए। इस दौरान सोमारुराम कश्यप, पद्मनी कश्यप, शांति नाग, लच्छिन यादव, मिटकुराम बघेल, मुन्नाराम कश्यप सहित अन्य मौजूद थे।