ग्राम चिपरीकोना में महालक्ष्मी महोत्सव डांस स्पर्धा में स्वरागिनी डांस समूह रतनपुर प्रथम

भास्कर न्यूज | महासमुंद ग्राम चिपरीकोना में महालक्ष्मी पूजा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक किया गया। इस दौरान रात्रिकालीन डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के ख्यातिलब्ध 42 टीमों ने भाग लेकर रंगारंग की मनमोहक प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में सामूहिक नृत्य में स्वरागिनी डांस ग्रुप रतनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान सामूहिक डांस में द्वितीय स्थान नर सेवन स्टार डांस ग्रुप सरसीवा, तृतीय सरारा डांस ग्रुप भटगांव व चतुर्थ स्थान पर आर एन डांस ग्रुप सम्हर, पंचम- हमर छत्तीसगढ डांस ग्रुप बड़े साजापाली, षष्ठम एस के डांस ग्रुप रेमड़ा रहे। युगल में प्रथम राधेश्याम तमनार, द्वितीय पवन हीना रायपुर, तृतीय भोला बिन्दु रायगढ़, चतुर्थ फ्यूचर क्वीन उड़ीसा, पंचम कौशल लक्ष्मी पटेवा, षष्ठम भावेश सोनिया रायपुर ने और एकल में प्रथम सूरज निषाद झलप, द्वितीय पुष्पा कैवर्त कसडोल, तृतीय जीवन साहू महासमुंद, चतुर्थ मौसमी मानिकपुरी बलौदाबाजार, पंचम भाग्यलक्ष्मी बारामूला शक्ति, षष्ठम- मल्लिका रायगढ़ ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को सम्मान राशि व प्रशस्ति पत्र आजाद युवा समिति ने भेंट की। इस दौरान शहीद वीर नारायण सिह को भी याद कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही गोवर्धन प्रसाद साहू को संस्कृति संरक्षक सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर पर प्रीतम सिंह सिदार, उत्तम सिंह चंद्रवंशी, महाबली पोर्ते, जयपाल बघेल, संगीता अजय सिदार, जगदीश नेताम, नरेन्द्र सिदार, अवध राम जगत, फगुलाल राठिया, महेश राम सिदार, गोवर्धन प्रसाद साहू, शंकर सिंह सिदार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *