भास्कर न्यूज| बिरकोनी ग्राम छपोराडीह में सोमवार को एक दिवसीय भव्य रामायण सम्मेलन का आयोजन किया गया। पहले दिवस भव्य कलश यात्रा निकाली गई। हनुमान जन्मोत्सव पर पूजा अर्चना कर हनुमान लला का जन्मदिन मनाया गया। एक दिवसीय रामायण सम्मेलन में दूर-दराज की मंडलियों ने प्रस्तुति दी। मंडली के कलाकारों ने अपनी कलाकारी से दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया। अंतिम दिवस भव्य शोभायात्रा के साथ महाभंडारा का आयोजन किया गया। इस मौके पर सृष्टि अमर चन्द्राकर, जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर, राधेश्याम ध्रुव, हीरालाल निषाद, भगवानी साहू मौजूद थे।