ग्राम पंचायत बहादुरपुर को करौली में शामिल करने की मांग:ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के बाहर किया प्रदर्शन, ज्ञापन देकर बताई समस्याएं

ग्राम पंचायत बहादुरपुर को सपोटरा से हटाकर से करौली उपखंड में जुड़वाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बहादुरपुर को करौली विधानसभा उपखंड और तहसील में शामिल करवाने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें 75 किलोमीटर दूरी तय कर सपोटरा जाने को मजबूत होना पड़ता है, जबकि करौली की दूरी मात्र 16 किलोमीटर है। बहादुरपुर के ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम पंचायत बहादरपुर जिला करौली से मात्र 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसके बावजूद बहादुरपुर तहसील सपोटरा में शामिल है। इसके कारण गांव से करणपुर लगभग 75 किलोमीटर, सपोटरा 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वहीं पंचायत समिति मंडरायल लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर है। पुलिस थाना मामचारी की भी लगभग 20 किलोमीटर दूरी पर है। इसलिए कोई भी कार्य अगर होता है तो गांव के लोगों के लिए भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग स्थान पर जाना पड़ता है। अगर कोई भी काम करना हो होता है तो कई किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है। इसके बाद कार्य अगर नहीं होने पर दूसरे दिन भी कार्य के लिए चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसके कारण समय की बर्बादी के साथ-साथ विद्यार्थियों को भारी परेशानी हो रही है और किसी भी कार्य को करवाने में लगभग 15 दिन तक का समय लग जाता है। इस दौरान गणपत शर्मा, सीताराम, हरिचरण मीना, बाबूलाल, पप्पू सिंह, मुकेश मीना, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *