भास्कर न्यूज | सेल बारनवापारा क्षेत्र के अंतिम छोर ग्राम बड़गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में क्षेत्र के जिला सदस्य गायत्री बरिहा, बार मंडी अध्यक्ष गोलू ठाकुर, भूपेंद्र बारिक, बेदराम बरिहा ने कथा कार्यक्रम में शामिल होकर कथा का आनंद लिया एवं ग्रामवासियों से मिलकर ग्राम का हाल-चाल सुना। इस कार्यक्रम के अवसर पर गायत्री बरिहा व गोलू ठाकुर ने मीडिया को बताया कि बड़गांव बारनवापारा के अंतिम छोर पर बसा है और यहां ग्रामवासी श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किए हैं, जो इस ग्राम के भगवान के प्रति भक्ति भावना को दर्शाता है। आज के आधुनिकीकरण युग में समाज में नशापान, घर में लड़ाई-झगड़ा एवं अन्य समस्याओं ने जन्म ले लिया है, जो सिर्फ और सिर्फ ऐसे श्रीमद्भागवत कथा से ही दूर किया जा सकता है। इस तरह क्षेत्र में सभी ग्रामवासियों को ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए, जिससे सभ्य समाज का निर्माण हो सके। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते ऐसे कार्यक्रमों में हमारा सहयोग बना रहेगा। सेल। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान आशीर्वाद लेते श्रद्धालु।