भांसी | दंतेवाड़ा ब्लॉक के भांसी में शनिवार को स्मार्ट स्कूल का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की प्राचार्य निर्मला तुरखेड़े ने की। मुख्य अतिथि ने फीता काटकर स्मार्ट स्कूल की शुरूआत की। इसके साथ ही पौधरोपण भी किया गया। जिपं अध्यक्ष मुड़ामी ने कहा कि स्मार्ट शिक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयां देगी। उन्होंने स्मार्ट क्लास, आधुनिक लाइब्रेरी और प्रयोगशाला जैसी सुविधाओं को विद्यार्थियों के भविष्य के लिए मील का पत्थर बताया। स्मार्ट स्कूल में एचडीएफसी परिवर्तन ने वित्तीय सहयोग व वाटरशेड ऑर्गनाइजेशन ट्रस्ट ने तकनीकी सहयोग दिया। कार्यक्रम में एसएमडीसी अध्यक्ष कामो कुंजाम ने भी अपनी बात रखी। इस दौरान जिपं उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम, सरपंच मीरा भास्कर, बीआरसी तेजराम जुर्री, सीएसी रमेश साहू, असीम पाल, देवप्रसाद ठाकुर, राहुल कुमार सहित अन्य मौजूद थे।