कवर्धा| ग्राम सोढ़ा में श्रीराम जानकी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और तीन दिवसीय प्रवचन रखा गया है। 4 अप्रैल को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। 5 अप्रैल को जल यात्रा, वेदी निर्माण और गणेश पूजन होगा। 6 अप्रैल को मंदिर प्राण प्रतिष्ठा स्थापना, हवन पूजा, पूर्णाहुति, कलश स्थापना और शोभायात्रा निकाली जाएगी। 6 अप्रैल से प्रवचन होगा। इसके कथा व्यास दक्षिण कौशल पीठाधीश्वर राजीव लोचन दास महाराज होंगे। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शुरू होगी।