भास्कर न्यूज|कोडरमा ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शनिवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। आयोजन का शुभारंभ उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी ने खिलाड़ियों के परिचय सत्र और राष्ट्रगान के साथ किया। फुटबॉल के बालिका वर्ग में विवेकानंद सदन ने राधाकृष्णन सदन को 1-0 से एवं बालक वर्ग में अरस्तू सदन ने रूसो सदन को 2-0 से हराया। कबड्डी के बालिका वर्ग में राधाकृष्णन सदन ने विवेकानंद सदन को 12-11 से बालक वर्ग में रूसो सदन ने अरस्तू सदन को 28-15 से हराया। टेबल टेनिस फाइनल में बालक अमित कुमार ने रोहित कुमार रोशन को एवं बालिका वर्ग में दीपनाथ ने रवीना कुमारी को हराया। बालिका वर्ग में फुटबॉल मैच के विवेकानंद सदन की कप्तान श्रृष्टि कुमारी, राधाकृष्णन सदन की कप्तान लक्ष्मी कुमारी, कबड्डी प्रतियोगिता के विवेकानंद सदन की कप्तान दीपा नाथ एवं राधाकृष्णन सदन के कप्तान तमन्ना प्रवीण ने कुशल नेतृत्व किया। वहीं बालक वर्ग के फुटबॉल प्रतियोगिता के अरस्तू सदन के कप्तान कुणाल कुमार, रूसो सदन के कप्तान रवि प्रसाद, कबड्डी प्रतियोगिता के रूसो सदन के कप्तान बलराम यादव एवं अरस्तू सदन के कप्तान रोहित कुमार रौशन ने अपने टीम का कुशल नेतृत्व कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए श्रृष्टि कुमारी, रंजीत कुमार, तमन्ना प्रवीण और रवि प्रसाद को पुरस्कृत किया गया। डॉ संजीता कुमारी ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाना है। साथ ही उनके अंदर छिपे कौशल को निखारना और उन्हें खेलों के प्रति प्रेरित करना है। प्रतियोगिता को सफल बनाने में रेफरी सीमा किस्पोट्टा और कार्यक्रम समन्वयक सीताराम यादव की अहम भूमिका रही। बी. एड. सत्र 2024-26 के सभी प्रशिक्षु, प्राचार्या डॉ मृदुला भगत, सभी सहायक प्राध्यापक और कॉलेज के सदस्य उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन शैक्षणिक समन्वयक सौरभ शर्मा ने किया। संपूर्ण आयोजन खेल प्रभारी अमित दास की देखरेख में सम्पन्न हुआ।