ग्लॉटिस के निवेशकों को पहले दिन 35% का नुकसान:इश्यू प्राइस से ₹45 नीचे लिस्ट हुआ शेयर; लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइड करती है कंपनी

लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी ग्लॉटिस लिमिटेड के शेयरों की स्टॉक मार्केट में काफी निराशाजनक एंट्री हुई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी का शेयर प्राइस 84 रुपए पर लिस्ट हुआ, जो IPO प्राइस 129 रुपए से 34.88% यानी 45 रुपए की डिस्काउंट पर था। वहीं, BSE पर ये 31.78% या ₹41 की डिस्काउंट पर ₹88 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। शेयरों की लिस्टिंग उम्मीदों से काफी नीचे रही। ग्लॉटिस IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) जीरो था। ग्लॉटिस लिमिटेड का IPO 29 सितंबर को ओपन हुआ था, जिसका प्राइज बैंड ₹120-₹129 प्रति शेयर था। ग्लॉटिस ₹307 करोड़ जुटाने का प्लान कंपनी का इश्यू महज 2.12 गुना ही सब्सक्राइब हुआ था, जिसमें रिटेल निवेशकों का सब्सक्रिप्शन 1.47 गुना ही था। कंपनी ने इस इश्यू के जरिए 307 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान किया था। जिसके लिए 160 करोड़ रुपए के नए शेयर्स जारी किए गए थे। वहीं, मौजूदा निवेशकों ने 147 करोड़ रुपए की अपनी हिस्सेदारी ऑफर कर रहे थे। ग्लॉटिस की शुरुआत जून 2024 में हुई थी ग्लॉटिस लॉजिस्टिक सर्विस देने वाली कंपनी है। इसकी शुरुआत जून 2024 में हुई थी। सामानों को डिलीवर करने के लिए कंपनी- वाटरवेज, रोडवेज और एयरवेज तीनों मोड्स का इस्तेमाल करती है। ग्लॉटिस इसके अलावा और भी कई सेवाएं देता है। इसमें गोदाम में सामान रखना, स्टोरेज, कार्गो हैंडलिंग, थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स और कस्टम क्लियरेंस जैसी सर्विसेज शामिल हैं। 2025 के वित्तीय साल में इसने समुद्र के रास्ते करीब 1,12,146 टीईयू (कंटेनर) का आयात संभाला है। ग्लॉटिस का दुनियाभर में नेटवर्क है और ये जटिल सप्लाई चेन को संभालने में माहिर है। कंपनी एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स जैसी कई इंडस्ट्रीज के ग्राहकों को सर्विस देती है। FY25 में मुनाफा 81% बढ़ा वित्त वर्ष 2024-25 में ग्लॉटिस का रेवेन्यू 89% और मुनाफा 81% बढ़ा। FY24 में कंपनी ने 499.39 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था, जो FY25 में बढ़कर 942.55 करोड़ रुपए तक पहुंच गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *