ग्वालियर पुलिस ने पकड़ी डोडा-चूरा से भरी कार:8 बोरों में भरा था 201 किलो डोडा-चूरा, गाड़ी खराब हुई तो दो तस्कर हुए गायब

ग्वालियर की सिरोल थाना पुलिस ने डोडा-चूरा से भरी बिना नंबर प्लेट की एक कार को सिरोल हाईवे से पकड़ा है। तलाशी में पुलिस को कार में आठ बोरों में 201 किलोग्राम डोडा-चूरा भरा मिला है। पुलिस ने कार और डोडा-चूरा जब्त कर अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बरामद माल की कीमत करीब आठ लाख रुपए बताई गई है। यह है पूरा मामला सिरोल थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि सिरोल हाईवे पर एक कार खराब हो गई है। एसआई उपेन्द्र धाकड़, प्रधान आरक्षक अवधेश, बलवीर, बलराम आरक्षक जगजीवन, अरविन्द और महेश को मदद के लिए पहुंचाया। पुलिस मौके पर पहुंची तो कार के पास कोई भी नहीं था। अंदर झांक कर देखा तो उसमें आठ बोरे भरे दिखाई दिए। शंका होते ही पुलिस ने कार की तलाशी ली तो पता चला कि उसमें रखी बोरियों में डोडा-चूरा भरा हुआ है। इसका पता चलते ही पुलिस ने कार को निगरानी में लेकर उसमें रखी बोरियों को तोला तो पता चला कि कार में 201 किलो डोडा-चूरा भरा हुआ है। बिना नंबर प्लेट की कार को थाने पहुंचाया गया है। पुलिस को नहीं मिले तस्कर पुलिस ने तस्करों की तलाश में आस-पास सर्चिंग की, लेकिन तस्कर हाथ नहीं आए। पुलिस अफसरों का मानना है कि संभवत: कार खराब हुई होगी और तस्कर मैकेनिक को लेने के लिए गए होंगे और इसी बीच पुलिस पहुंच गई तो तस्कर पुलिस को देखकर फरार हो गए। अब पुलिस कार के चेसिस नंबर के आधार पर उनका पता लगाने का प्रयास कर रही है, ताकि तस्करों को पकड़ा जा सके। दो युवक थे कार में सवार पुलिस को पड़ताल में पता चला है कि कार में दो युवक सवार थे। दोनों वहां मौजूद लोगों को मैकेनिक लाने का बोल कर गए थे। लेकिन एक घंटे बाद भी जब वह वापस नहीं आए तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। अब पुलिस तस्करों की पहचान के लिए यहां से गुजरने वाले रास्तों के CCTV फुटेज खंगाल रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *