ग्वालियर में नगर निगम ने स्वच्छता को लेकर नई पहल की है। नालों की सफाई के साथ-साथ वहां पेंटिंग कर उन्हें नहर का लुक दिया जा रहा है, जिससे वहां स्वच्छता के साथ साफ जल बहता नजर आए। नगर निगम स्वच्छता का संदेश देने के साथ-साथ स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले फाइव स्टार रेटिंग और वाटर प्लस का दर्जा वापस पाने के लिए यह कार्य कर रहा है। इसी क्रम में आपागंज के नाले को नहर का लुक दिया गया है। जहां चार दिन पहले तक लोग जाना पसंद नहीं करते थे, वहां अब सेल्फी ले रहे हैं। ग्वालियर के क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 20 के अंतर्गत वार्ड 48 में बुधवार को आपागंज नाले की सफाई, पेंटिंग और धुलाई का कार्य नगर निगम के सफाई मित्रों द्वारा किया गया। सफाई कार्यों के दौरान सफाई मित्रों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए सभी को सुरक्षा उपकरण पहनने के निर्देश नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने दिए। नाला साफ होने से आमजन भी इसकी स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग कर रहे हैं। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज शर्मा ने बताया कि नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देश पर उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता के मार्गदर्शन में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को ध्यान में रखते हुए नालों की सफाई, रंगाई और पुताई कर उन्हें आकर्षक बनाया जा रहा है। इसके तहत जोन 20, वार्ड 48 के आपागंज नाले की सफाई और धुलाई कर उसे नहर का लुक दिया गया, जो क्षेत्रीय लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण में फाइव स्टार और वाटर प्लस की दावेदारी नगर निगम ने केंद्र सरकार के स्वच्छतम पोर्टल पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में टॉप स्थान पाने के लिए ‘फाइव स्टार’ और ‘वाटर प्लस’ की दावेदारी की है। इस दावेदारी को सर्वेक्षण से पहले 100% साबित करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। नालों की सफाई का काम तेजी से चल रहा है। हालांकि, जमीनी हकीकत अभी कुछ और है। शहर के कई स्थानों पर गंदगी के ढेर अब भी लगे हुए हैं, और वहां तत्काल काम करने की आवश्यकता है।