मध्यप्रदेश में मंगलवार को खंडवा, मंदसौर और ग्वालियर में जनसुनवाई के दौरान कुछ शिकायतकर्ता अलग अंदाज में अपनी समस्या लेकर पहुंचे। खंडवा में एक युवक बीमार पिता को लेकर जनसुनवाई में पहुंचा। वहीं, मंदसौर के मल्हारगढ़ में एक युवक शिकायतों की माला पहनकर कलेक्टर कार्यालय आया। ग्वालियर में एक महिला अपने पति की शिकायत लेकर पहुंची। आरोप लगाया कि उसने 4 साल की बेटी की रोटी में लगाने के लिए घी मांगा तो पति ने सिर में कुल्हाड़ी मार दी। बहोड़ापुर पुलिस ने रिपोर्ट में कुल्हाड़ी की जगह सिर में डंडा मारना लिखा है। खंडवा: फरियादी बोला- जमीन पर दबंग मंदिर बना रहे
खंडवा के जावर क्षेत्र के ग्राम सहेजला का रहने वाला श्याम अपने बीमार पिता रमेश को लेकर जनसुनवाई में पहुंचा था। इस दौरान पिता लेटा रहा। श्याम का आरोप है कि उसकी जमीन पर कब्जा कर दबंग मंदिर बना रहे हैं। चार महीने पहले भी वो जनसुनवाई में लोट लगाकर पहुंचा था। कुछ सप्ताह बाद गांव वाले भी उसके खिलाफ झांझ-मंजीरा बजाते हुए जनसुनवाई में पहुंचे थे। एसडीएम बजरंग बहादुर का कहना है कि आवेदक के पास सन 1973 की रजिस्ट्री है। लेकिन नामांतरण नहीं हैं, मामले में जांच की जा रही है। आपत्ति पर पहले मंदिर निर्माण का का काम रोकने के आदेश दिए जा चुके हैं। 3 महीने पहले लोट लगाते जनसुनवाई में पहुंचा था फरियादी
शिकायतकर्ता श्याम कहार तीन महीने पहले लोट लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा था। उसे कीचड़ से सना देखकर अफसर हैरान रह गए थे। इससे पहले वह SDM ऑफिस गया था। उसे लगा कि वहां अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। इसके बाद श्याम प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए धूल-मिट्टी से सनी सड़क पर लोट लगाते हुए कलेक्ट्रेट गया। यहां उसने कलेक्टर से कब्जे की जमीन पर मंदिर बनाने की शिकायत की थी। पढ़ें पूरी खबर… मंदसौर: शिकायतों की माला पहने लोट लगाते कलेक्ट्रेट पहुंचा
मंदसौर के मल्हारगढ़ में एक युवक शिकायती आवेदनों की माला पहनकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। युवक कार्यालय के गेट से जनसुनवाई कक्ष तक लोटते हुए गया। ज्ञानेश प्रजापति का कहना है कि नगर परिषद में हो रहे भ्रष्टाचार के सबूत देने के बाद भी अधिकारियों ने अनसुना कर दिया था। इसलिए सिस्टम को जगाने के लिए उसने ऐसा किया है। मामले में एसडीएम एकता जायसवाल ने कहा कि युवक पहली बार शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट आया है। 15 दिनों के अंदर शिकायत की जांच होगी। ग्वालियर: महिला बोली- पति खाने का सामान ताले में रखता है
ग्वालियर में एक महिला बेटी के साथ जनसुनवाई में पति और पुलिस के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची। महिला ने अधिकारियों को बताया कि 4 साल की बेटी की रोटी में लगाने के लिए घी मांगने पर पति ने सिर में कुल्हाड़ी मारी थी। सिर में 7 टांके आए। घटना दो दिन पहले की है। बहोड़ापुर पुलिस ने रिपोर्ट में कुल्हाड़ी की जगह डंडा लिखा। अफसरों ने जांच के निर्देश दिए हैं। महिला का कहना है कि पति घी-तेल और खाने का सामान ताले में रखता है। मुझे और मेरी बेटी को तरसाता है। पढ़ें पूरी खबर… ये खबर भी पढ़ें- बच्चों समेत दंपती ने की आत्मदाह की कोशिश शाजापुर जिले में पीडीएस दुकान का आवंटन रेाकने की शिकायत लेकर दंपती कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई में पहुंचे थे। जहां मंगलवार दोपहर को दंपती ने खुद पर और अपने बच्चों पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। जिन्हें वहां मौजूद होमगार्ड जवानों ने आग लगाने से रोका। पढ़ें पूरी खबर…